देहरादून : कुंआवाला स्थित दून क्रिकेट एकेडमी में बीते सोमवार को अंतर विभागीय क्रिकेट टूर्नामेंट (सेकेंड टाइटन कप) का फाइनल खेला गया, जिसमें एजुकेशन स्पोर्ट्स उत्तराखंड की टीम ने दून पुलिस को 5 विकेट से हारकर खिताब जीता। 28 फरवरी से शुरू हुए इस टूर्नामेंट का आयोजन विनोद बिष्ट ने किया। कुल 16 विभागों की टीमों ने प्रतिभाग किया। फाइनल में एजुकेशन स्पोर्ट्स के कप्तान दिनेश बड़वाल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए उत्तराखंड पुलिस ने 199 रन बनाए। सचिन रमोला ने 38 गेंदों में 66 रन की विस्फोटक पारी खेली। जिसमें 5 छक्के और 4 चौके लगाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम एजुकेशन स्पोर्ट्स ने तीन विकेट खोकर 17,4 ओवर में मैच जीत लिया। एजुकेशन स्पोर्ट्स के धर्मन थापा और राजेंद्र ओली ने 90 रन की पार्टनरशिप की। धर्मन थापा ने 50 रन(4 चौके और 3 छक्के) और राजेंद्र ओली ने 14 गेंदों में 38 रन की आक्रमक पारी खेली। जिसमें 3 चौके और 4 छक्के लगाए। धर्मन थापा ने गेंदबाजी में भी दो विकेट झटके। थापा को मैन ऑफ दि मैच पुरस्कार दिया गया। विजेता टीम के कप्तान दिनेश बड़वाल को आयोजक विनोद बिष्ट ने 121000 रुपए बतौर पुरस्कार धनराशि दी गई। उपविजेता टीम को 50 हजार का नकद पुरस्कार दिया गया। बेस्ट बैट्समैन अर्पित राठी और मैन ऑफ द सीरीज भी अर्पित राठी चुने गए, अर्पित ने पूरे टूर्नामेंट में बल्ले और गेंद से दमदार प्रदर्शन किया।