उत्तराखंड के 331 राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में होंगे सात व्यावसायिक पाठ्यक्रम संचालित

देहरादून : राष्ट्रीय शिक्षा नीति- 2020 के तहत व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्किल इंडिया विजन को मूर्त रूप देने के लिए उत्तराखंड के 331 राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में विजन इंडिया सर्विसेज कंपनी सात व्यावसायिक पाठ्यक्रम संचालित करेगी।

जिनमें एग्रीकल्चर,आटोमोटिव, ब्यूटी एंड वेलनेस, आइटी, इलेक्ट्रानिक्स एंड हार्डवेयर, टूरिज्म एंड हास्पिटेलिटी और प्लंबर शामिल हैं। इस संबंध में राज्य परियोजना निदेशक समग्र शिक्षा व महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा बंशीधर तिवारी व विजन इंडिया सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के इंडिया प्रमुख मोहित रस्तोगी के मध्य मंगलवार को शिक्षा निदेशालय ननूरखेड़ा में एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए।

राज्य परियोजना निदेशक समग्र शिक्षा व महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा बंशीधर तिवारी

समझौता ज्ञापन के बाद बंशीधर तिवारी ने बताया कि उत्तराखंड राज्य के माध्यमिक विद्यालयों में व्यावसायिक शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए विद्यालयी शिक्षा व कंपनी के बीच एमओयू हुआ है।

समझौता ज्ञापन के अनुसार राज्य के 331 विद्यालयों में से अल्मोड़ा के 42, बागेश्वर के 14, चमोली के 23, चंपावत के 13, देहरादून के 31, पौड़ी के 18, हरिद्वार के 15, नैनीताल के 44, पिथौरागढ़ के 29, रुद्रप्रयाग के 13, टिहरी के 41, ऊधमसिंह नगर के 23 एवं उत्तरकाशी के 25 विद्यालयों में ये व्यावसायिक पाठ्यक्रम संचालित होंगे।

एमओयू के दौरान समग्र शिक्षा की ओर से उप राज्य परियोजना निदेशक, समग्र शिक्षा,आकाश सारस्वत व प्रद्युमन सिंह रावत स्टाफ आफिसर समग्र शिक्षा बीपी मैंदोली आदि उपस्थित रहे।

राज्य परियोजना निदेशक समग्र शिक्षा व महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा बंशीधर तिवारी

200 विद्यालयों में पहले से ही चल रहे व्यावसासिक कोर्स  बंशीधर तिवारी ने बताया कि 331 विद्यालयों के अतिरिक्त प्रदेश के 200 माध्यमिक विद्यालयों में पूर्व से ही व्यावसायिक पाठ्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं। बीते मंगलवार को हुए समझौता ज्ञापन के बाद ऐसे विद्यालयों की संख्या बढ़कर 531 हो गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *