देहरादून : अशासकीय माध्यमिक शिक्षक संघ उत्तराखंड की प्रान्तीय कार्यकारिणी के एक अहम बैठक 10 जनवरी 2024 को संघ के प्रान्तीय अध्यक्ष संजय बिजल्वाण की अध्यक्षता में हिन्दू नेशनल कॉलेज देहरादून में आहूत की गई है ।
यह जानकारी देते हुए संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय बिजल्वाण एवँ प्रान्तीय महामंत्री महादेव मैठाणी ने बताया कि बैठक में संगठन की मजबूती पर चर्चा होगी। साथ ही शिक्षकों की विभिन्न माँगों पर भी विचार विमर्श किया जायेगा जिसमें तदर्थ शिक्षकों के विनियमितीकरण, मानदेय प्राप्त शिक्षकों को तदर्थ करने , मानदेय से वंचित पी टी ए शिक्षकों को मानदेय की परिधि में लाने, अशासकीय जूनियर हाई स्कूलों के शिक्षक कर्मचारियों को उनकी अनुमोदित वित्त विहीन सेवाओं का लाभ चयन प्रोन्नत वेतनमान एवँ पुरानी पेंशन में प्रदान करने हेतु सभी के लिए विभागीय शासनादेश जारी करने, 2014 के पश्चात नियुक्त शिक्षक कर्मचारियों की सामूहिक वीमा कटौती प्रारम्भ करने , राजकीय शिक्षकों की भांति अशासकीय शिक्षक कर्मचारियों को भी पदोन्नति में शिथिलीकरण का लाभ प्रदान करने, अशासकीय शिक्षक कर्मचारियों को राज्य स्वास्थ्य वीमा योजना ( गोल्डन कार्ड) से आच्छादित करने ,पारस्परिक स्थानान्तरण का लाभ प्रदान करने , डाउन ग्रेड प्रधानाचार्यों को ढाई वर्ष की सेवा पर पदोन्नति प्रदान करने , राजकीय विद्यालयों की भांति अशासकीय विद्यालयों के छात्र छात्राओं को भी टेबलेट ,ड्रेस ,खेल सामग्री एवँ खेल प्रतियोगिता में सम्मिलित होने हेतु धनराशि प्रदान करने, विज्ञान सामग्री, शैक्षणिक भ्रमण आदि के सभी लाभ प्रदान करने, अशासकीय विद्यालयों में रिक्त परिचारक एवँ प्रयोगशाला सहायक के पदों को आउट सोर्सिंग के माध्यम से भरे जाने आदि कई अन्य मांगों के साथ ही विगत दिनों माननीय शिक्षा मंत्री जी एवँ शिक्षा निदेशक से हुई वार्ताओं की प्रगति पर चर्चा ,माँग पत्र में अन्य विन्दुओं को सम्मिलित करने आदि कई विषयों पर चर्चा की जाएगी ।
बैठक में सभी प्रांतीय संरक्षक ,प्रान्तीय कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारियों , सदस्यों ,ज़िलाध्यक्ष, ज़िला मंत्रियों , शाखा अध्यक्ष, मंत्रियो तथा सभी आम सदस्यों से भी सम्मिलित होने का आह्वान किया गया है ।