देहरादून : अशासकीय माध्यमिक शिक्षक संघ उत्तराखंड का एक प्रतिनिधिमंडल अशासकीय सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूलों की विभिन्न समस्याओं के सम्बंध में शिक्षा निदेशक ( प्रारम्भिक ) आर के उनियाल से मिला ।
शिक्षा निदेशक महोदय से हुई वार्ता में उन्हें अवगत कराया गया कि राजकीय विद्यालयों की भाँति अशासकीय विद्यालयों को भी राज्य स्वास्थ्य बीमा योजना (गोल्डन कार्ड )से आच्छादित किए जाने का शासनादेश तीन वर्ष पूर्व जारी हो गया था लेकिन विभागीय लापरवाही के कारण अद्यतन यह लाभ अशासकीय शिक्षक कर्मचारियों को नहीं मिल पा रहा है इस पर निदेशक महोदय द्वारा पटल प्रभारी जी को सभी जनपदों के जिला शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी कर तत्काल प्रस्ताव भेजने हेतु निर्देशित किया है ।
अशासकीय जूनियर हाईस्कूलों के सभी शिक्षक कर्मचारियों को चयन, प्रोन्नत एवँ पेंशन में वित्त विहीन सेवाओं के लाभ दिए जाने के सम्बंध में वार्ता हुई जिस पर निदेशक महोदय द्वारा इस सम्बंध में शासन स्तर से निर्णय लिए जाने हेतु प्रस्ताव भेजने हेतु आश्वस्त किया है। वार्ता में अशासकीय माध्यमिक शिक्षक संघ उत्तराखंड के प्रान्तीय अध्यक्ष सजंय बिजल्वाण , प्रान्तीय महामंत्री महादेव मैठाणी , वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष दिनेश डोबरियाल सम्मिलित थे।