देहरादून : हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि के संगठक और संबद्ध 115 कॉलजों में गुरुवार से सम सेमेस्टर परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र भरे जाएंगे। परीक्षा फार्म भरने की अंतिम तिथि 6 जून, 2023 निर्धारित की गई है।
गढ़वाल विवि के सहायक कुलसचिव परीक्षा डॉ. अरविन्द कुमार के अनुसार, बीए, बीएससी, बीकॉम, एमए, एमएससी व एमकॉम सम सेमेस्टर (द्वितीय, चतुर्थ, छठवां, आठवां व दसवें) परीक्षा के लिए आवेदन शुरू हो गए हैं। देहरादून के डीएवी, डीबीएस, एमकेपी व श्रीगुरु राम राय पीजी कालेज में अध्ययनरत छात्र- छात्राएं सम सेमेस्टर परीक्षा आवेदन के लिए पात्र होंगे। जो 6 जून तक ऑनलाइन आवेदन नहीं भर पाए,वो एक हजार रुपये विलंब शुल्क के साथ सात से 11 जून तक भर सकते है। छात्र- छात्राएं विवि की वेबसाइट www.hnbgu.ac.in पर आवेदन कर सकते हैं या इससे जुड़ी किसी भी प्रकार की जानकारी ले सकते हैं।