देहरादून: समाजसेवा में विशेष योगदान के लिए लोधी रोड, दिल्ली स्थित ईसीएचएस पॉलीक्लिनिक के ऑफिस इंचार्ज लेफ्टिनेंट कर्नल अरुण कुमार ने एकाम कंपनी और और स्टॉप टीयर्स संस्था की जमकर प्रशंसा की है। उन्होंने एकाम कंपनी और स्टॉप टीयर्स संस्था के सदस्यों और प्रतिनिधियों को प्रशंसा पत्र भेंट कर सम्मानित किया। समाजसेवी व स्टॉप टीयर्स संस्था के संस्थापक प्रमोद बमराड़ा के अनुसार, कुछ समय पूर्व उन्हें पता चला कि ईसीएचएस पॉलीक्लिनिक लोधी रोड, दिल्ली में कुछ चिकित्सा उपकरणों की आवश्यकता है, जिससे चिकित्सालय को मल्टीस्पेशलिटी सेंटर के रूप में विकसित किया जा सके। इसके बाद स्टॉप टीयर्स ने इसका बीड़ा अपने हाथ पर लिया और एकाम कंपनी के सीएस.आर फंड से ईसीएचएस पॉलीक्लिनिक को आवश्यक चिकित्सा उपकरण भेंट किए।
समाजसेवी प्रमोद बमराड़ा ने बताया कि ईसीएचएस पॉलीक्लिनिक सैनिकों व पूर्व सैनिकों और उनके परिवार को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करता है। स्टॉप टीयर्स संस्था ने पहाड़ी क्षेत्रो और चिकित्सालयों में महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए एकाम कंपनी का ह्रदय से आभार व्यक्त किया। इस मौके पर एकाम कंपनी के विष्णु शर्मा (हेड कम्युनिकेशन), अमित दुबे (सीनियर स्पेशलिस्ट ) सनी शर्मा, स्टॉप टीयर्स से संस्थापक प्रमोद बमराडा और ट्रस्टी राज कुमार जी आदि को सम्मानित किया गया।
ईसीएचएस पॉलीक्लिनिक को भेंट किए गए चिकित्सा उपकरण मल्टीपारा मॉनिटर, स्ट्रेचर, डेंटल चेयर पोर्टेबल, सिंगल ड्रम आटोक्लेव, बिफसिस देफिब्रिल्लाटर, पोर्टेबल स्ट्रेचर , व्हीलचेयर , नेबुलिज़ेर मशीन आदि।
पहाड़ के विकास के लिए स्टॉप टीयर्स संस्था वरदान से कम नहीं समाजसेवी संस्था स्टॉप टीयर्स अपनी स्थापना के दिन से ही लगातार पर्वतीय राज्य उत्तराखंड में विशेष रूप से पर्वतीय जिलों के विकास में लगी हुई है। जिसके तहत स्वच्छता, चिकित्सा, शिक्षा, पर्यावरण जागरूकता और सोलर उपकरण प्रदान करने में निरंतर कार्य कर रही है।