देहरादून : कलकत्ता( वेस्ट बंगाल ) में दिनांक ११ से १४ अगस्त तक आयोजित ईस्ट ज़ोन इंटर स्टेट बैडमिंटन चैंपियनशिप में उत्तराखंड की पुरुष टीम व जूनियर बालिकाओं की टीम ने लगातार तीसरी बार चैंपियनशिप जीतकर इतिहास रच दिया ।
महिला सीनियर टीम को भी रजत पदक प्राप्त हुआ है ।
फाइनल में उत्तराखण्ड की पुरुष टीम ने उत्तर प्रदेश की टीम को 3-0 से हराकर स्वर्ण पदक जीतकर टीम ख़िताब एक बार फिर उत्तराखण्ड के नाम कर दिया ।
फाइनल में ध्रुव नेगी ने पुरुष एकल में उत्तर प्रदेश के चिराग़ सेठ की 16,21-7 ,21-17 से हराया ।
दूसरे एकल में ध्रुव रावत ने राजन यादव को 23-21,21-17 से हराया ।
तीसरे मुक़ाबले पुरुष युगल में भी ध्रुव रावत व शशांक छेत्री की जोड़ी ने आयुष अग्रवाल व दक्ष गौतम की जोड़ी को सीधे सीटों में 21-16,24-22 से हराया ।
सेमी फाइनल में उत्तराखण्ड की सीनियर पुरुष टीम ने वेस्ट बंगाल को 3-0 से हराया था ।
जूनियर बालिकाओं की टीम ने फाइनल में वेस्ट बंगाल की टीम को 2-0 से हराकर स्वर्ण पदक जीतकर टीम ख़िताब जीत लिया ।
फाइनल में उत्तराखण्ड की अनुष्का जुयाल ने बंगाल की खिलाड़ी कनिष्का बृजनिया को एकल में सीधे सेटों में आसानी से 21-17,21-16 से हरा दिया ।
युगल वर्ग में उत्तराखण्ड की गायत्री रावत व मनसा रावत की बहनों की जोड़ी ने बंगाल की जोड़ी मुस्कान व सुकन्या चौधरी को भी सीधे सेटों में 21-13,21-11 से आसानी से हराकर ख़िताब 2-0 से उत्तराखंड के नाम कर दिया ।
सेमी फाइनल में उत्तराखण्ड की टीम ने उत्तर प्रदेश की टीम को हराया ।
उत्तराखण्ड की सीनियर महिला टीम ने रजत पदक जीत ।
फाइनल में उत्तराखंड की महिला टीम को बंगाल की टीम से 1-3 से हार का सामना करना पड़ा ।
टीम के साथ कोच लोकेश नेगी व मैनेजर विमला रजवार है ।
निम्न खिलाड़ियों ने उत्तराखण्ड की विभिन्न टीमों में प्रतिभाग किया
Men’s Team-
1-Dhruv Negi
2-Dhruv Rawat
3-Ansh Negi
4- Suryaksh Rawat
5-Sashank Chetri
6- Sohail Ahmad
7-Bodhit Joshi
8- Himanshu Tiwari
9-Aman Negi
10-Yaseen
Women Team-
1- Unnati Bisht
2-Sneha Rajwar
3-Mansa Rawat
4- Sidhi Rawat
5- Himanshi Rawat
6- Divyanshi Sharma
7- Rageshri Garg
8- Gaytri Rawat
9-Nitisha Negi
10- Anika Joshi
Junior Boys Team
1-Dhruv Negi
2-Suryaksh Rawat
3-Abhinav Kandari
4- Garv Sahani
5- Aditya Kanwal
6-Sidharth Rawat
7-Shourya Agrawal
Junior Girls Team
1-Gaytri Rawat
2- Mansa Rawat
3-Anushka Juyal
4-Kanak Kalakoti
5- Lavania Karki
6- Dakshita Joshi
7-Kanishka Kandpal
Coach-
Lokesh Negi
Manager-
Vimla Rajwar
उत्तराखण्ड टीम की ऐतिहासिक सफलता पर उत्तराखण्ड बैडमिंटन व खेल प्रेमियों में ख़ुशी की लहर है ।
टीम की ऐतिहासिक सफलता पर उत्तरांचल राज्य बैडमिंटन संघ की अध्यक्ष डॉ अलकनंदा अशोक समेत समस्त उत्तराखण्ड बैडमिंटन परिवार समेत सभी खिलाड़ियों व खेल प्रेमियों ने उत्तराखण्ड बैडमिंटन टीम व कोच लोकेश नेगी व मैनेजर विमला रजवार को बधाई प्रेषित की है ।
बी एस मनकोटी
सचिव उत्तरांचल राज्य बैडमिंटन संघ