देहरादून : उत्तराखंड में मंगलवार को दोपहर करीब 2.28 बजे भूकंप के झटके लगे। जिसकी तीव्रता 5.8 रिएक्टर स्केल रिकार्ड की गई। जबकि गहराई 10 किलोमीटर रही। भूकंप का केन्द्र नेपाल था।
भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग घरों, प्रतिष्ठानों और कार्यालयों से बाहर आए। हालांकि, इससे फिलहाल कहीं भी कोई अप्रिय सूचना नहीं है। विशेषज्ञों के मुताबिक, भूकंप आने पर जानमाल को नुकसान उस स्थिति में पहुँचता है, जब उसकी तीव्रता बहुत ज्यादा हो और गहराई कम हो। आज जो भूकंप आया उसमें तीव्रता भले ही कुछ अधिक रही, लेकिन गहराई अधिक थी। जिस कारण कहीं से किसी नुकसान की सूचना नहीं है।