देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़े रुख के बाद हरिद्वार जिले में अंत्योदय राशन कार्डों में गड़बड़ी के आरोप में शासन ने सख्त रुख अपनाया है। जिलापूर्ति अधिकारी मुकेश कुमार को प्रशासनिक आधार पर हटाते हुए अल्मोड़ा स्थानांतरित किया है। साथ ही रुड़की व नारसन के पूर्ति निरीक्षकों बबीता व तोयनाथ शर्मा को निलंबित किया गया है।