24 घंटे में चोरी का खुलासा, दून पुलिस की तत्परता से अभियुक्त गिरफ्तार
बंद दुकान का ताला तोड़कर महंगी शराब चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, चोरी का माल बरामद
देहरादून। थाना राजपुर क्षेत्र में बंद दुकान में हुई चोरी की घटना का दून पुलिस ने महज 24 घंटे के भीतर सफल खुलासा करते हुए घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। अभियुक्त के कब्जे से चोरी किया गया माल भी बरामद कर लिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 26 जनवरी 2026 को श्री दिनेश मल्होत्रा, निवासी कुल्हान, सहस्त्रधारा रोड, देहरादून ने थाना राजपुर में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि अज्ञात चोर ने उनकी विदेशी मदिरा की दुकान का ताला तोड़कर महंगी शराब की बोतलें चोरी कर ली हैं।
प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना राजपुर में मु0अ0सं0–12/26, धारा 305(a) BNS के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।
घटना के शीघ्र अनावरण एवं अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई की गई। इसी क्रम में दिनांक 26 जनवरी 2026 की रात्रि में चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर सोमनाथ नगर, आईटी पार्क के पास से अभियुक्त सुरेश सिंह को चोरी किए गए सामान के साथ गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने बताया कि वह नशे का आदी है तथा अपनी नशे की आदत और अन्य आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए उसने उक्त चोरी की घटना को अंजाम दिया था।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण
नाम: सुरेश सिंह
पिता का नाम: रामचंद्र
निवासी: आनंद विहार, निकट टचवुड स्कूल, सहस्त्रधारा रोड, देहरादून