तस्कर पकड़े, बड़ी मात्रा में चरस बरामद

पुलिस की गिरफ्त में दोनों आरोपी चरस तस्कर

बड़ी मात्रा में चरस बरामद

देहरादून : उत्तरकाशी जिले के एसपी अर्पण यदुवंशी Drugs Free Devbhoomi-2025* मिशन के तहत अवैध नशे का कारोबार कर युवा पीढी को नशे की चुंगल में धकेलने वालों के मंसूबों को वह लगातार विफल कर रहे हैं। अवैध नशे के खिलाफ लगातार कार्रवाई करते हुए पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी अनुज कुमार के निकट पर्यवेक्षण एवं एसएचओ मनेरी की देखरेख में कोतवाली मनेरी व एसओजी उत्तरकाशी की संयुक्त टीम ने गत रात्रि में मनेरी क्षेत्रान्तर्गत गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग ओंगी बैण्ड से विक्रम सिंह व गजेन्द्र राणा नामक दो तस्करों को 1 किलो 55 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया। दोनो तस्करों के खिलाफ कोतवाली मनेरी पर NDPS Act 8/20 के तहत FIR पंजीकृत किया गया है। दोनो तस्कर चरस को इकट्ठा कर माघ मेले की आड़ में चरस को बेचने के फिराक में थे।
बरामद माल- 01 किलो 55 ग्राम अवैध चरस अन्तर्राष्ट्रीय बाजार मे कीमत करीब 4,00000 रूपए

आरोपियों को पकड़ने वाली पुलिस टीम में ये रहे शामिल
अशोक कुमार-प्रभारी एसओजी उत्तरकाशी
उमेश नेगी- व.उ.नि. कोतवाली मनेरी
हे.कानि. सोवेन्द्र पाल
कानि. दिनेश तोमर
एसओजी टीम उत्तरकाशी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *