देहरादून : दोस्तों के साथ बुधवार शाम सहस्त्रधारा स्थित नदी में नहाने गए किशोर की डूबने से मौत गई। पैर फिसलने उसका संतुलन गड़बड़ा गया था। मृतक कारगी का बताया जा रहा है। पुलिसकर्मियों ने शव को कोरोनेशन अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान रॉबिन भंडारी कारगी चौक के रूप में हुई।