डॉ. वीरेंद्र सिंह रावत को मिलेगा ‘राष्ट्रीय उत्कृष्टता सम्मान–2026’

26 जनवरी, गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में होगा सम्मान

मोनाल एक्सप्रेस, देहरादून। उत्तराखंड में खेलों के विकास के लिए अपना संपूर्ण जीवन समर्पित करने वाले पूर्व राष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी, रेफरी, अंतरराष्ट्रीय कोच, उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी, सामाजिक कार्यकर्ता एवं पूर्व विधायक प्रत्याशी डॉ. वीरेंद्र सिंह रावत को राष्ट्रीय उत्कृष्टता सम्मान–2026 से सम्मानित किया जाएगा।
यह सम्मान 26 जनवरी 2026, गणतंत्र दिवस के अवसर पर दिल्ली में भारत सरकार से संबद्ध संस्था वर्थी वेलनेस फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा प्रदान किया जाएगा।

फाउंडेशन ट्रस्ट के डायरेक्टर राम मोहन बाजपेई एवं एडमिनिस्ट्रेटर हर्षित बाजपेई द्वारा डॉ. रावत को यह सम्मान प्रमाण-पत्र के माध्यम से प्रदान किया जाएगा।


27 वर्षों से खेलों के उत्थान में निरंतर योगदान

डॉ. वीरेंद्र सिंह रावत ने बीते 27 वर्षों से उत्तराखंड एवं देश में खेलों के उत्थान, खिलाड़ियों के अधिकारों और बेहतर खेल नीति के लिए लगातार संघर्ष किया है। उन्होंने समय-समय पर सरकार को जागरूक करने के लिए धरना-प्रदर्शन, भूख हड़ताल जैसे कदम भी उठाए, जिनका सकारात्मक प्रभाव आज राज्य की खेल नीति, स्पोर्ट्स कोटा एवं खिलाड़ियों के भविष्य से जुड़ी योजनाओं में दिखाई देता है।


85 से अधिक राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय सम्मान

डॉ. रावत को उनके उल्लेखनीय कार्यों के लिए अब तक देश-विदेश से 85 से अधिक राज्य, राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है। खेल जगत में उनका योगदान नागरिकों एवं खिलाड़ियों के बीच व्यापक रूप से सराहा जाता है।


युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत

56 वर्ष की उम्र में भी डॉ. वीरेंद्र सिंह रावत युवाओं जैसा जोश और ऊर्जा रखते हैं। वे युवाओं को नशा, फास्ट फूड और अत्यधिक मोबाइल उपयोग से दूर रहकर मानसिक एवं शारीरिक रूप से सशक्त बनने के लिए प्रेरित करते हैं। उनके विचार आज के युवाओं को सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *