दून पुलिस की बड़ी सफलता: ANPR कैमरों से वाहन चोरी का खुलासा, दो शातिर गिरफ्तार

डालनवाला क्षेत्र से चोरी हुई पल्सर बाइक बरामद, एक आरोपी का लंबा आपराधिक इतिहास

मोनाल एक्सप्रेस, देहरादून। डालनवाला क्षेत्र में हुई वाहन चोरी की घटना का दून पुलिस ने सफल अनावरण करते हुए दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने स्मार्ट सिटी के ANPR कैमरों और CCTV फुटेज की मदद से आरोपियों तक पहुंच बनाते हुए चोरी गई पल्सर मोटरसाइकिल बरामद कर ली है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, 20 जनवरी 2026 को वादी मशकूर अहमद निवासी रक्षा विहार, रायपुर देहरादून ने कोतवाली डालनवाला में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी पल्सर मोटरसाइकिल (UP20CA4517) क्रॉस रोड चौक से अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ली गई है। शिकायत के आधार पर थाना डालनवाला में मु0अ0सं0-17/2026 धारा 303(2) BNS के तहत मामला दर्ज किया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देश पर गठित पुलिस टीम ने घटनास्थल व आसपास लगे CCTV कैमरों की गहन जांच की, साथ ही पूर्व में वाहन चोरी में संलिप्त अपराधियों का सत्यापन किया गया। इसके साथ ही स्मार्ट सिटी के ANPR कैमरों से वाहन की लोकेशन ट्रेस की गई, जिससे पता चला कि चोरी की बाइक देहरादून में ही चल रही है।

24 जनवरी 2026 को ANPR कैमरों से मिली सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने परेड ग्राउंड पानी की टंकी सर्विस लेन रोड के पास से दो अभियुक्तों अंशुल कोहली और हेमंत कुमार को चोरी की पल्सर मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया।

पूछताछ में दोनों अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि वे नशे के आदी हैं और नशे की पूर्ति के लिए उन्होंने वाहन चोरी की घटना को अंजाम दिया। पुलिस के अनुसार, अंशुल कोहली पूर्व में भी चोरी व अन्य आपराधिक मामलों में कई बार जेल जा चुका है।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण

अंशुल कोहली पुत्र संदीप, निवासी ग्राम धोलास, थाना प्रेमनगर, देहरादून (उम्र 24 वर्ष)

हेमंत कुमार पुत्र राम सिमरन, निवासी ग्राम धोलास, थाना प्रेमनगर, देहरादून (उम्र 32 वर्ष)

बरामदगी

चोरी की गई पल्सर मोटरसाइकिल संख्या UP20CA4517, रंग काला

पुलिस टीम की भूमिका

इस सफल कार्रवाई में कोतवाली डालनवाला पुलिस टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही, जिसमें वरिष्ठ उप निरीक्षक कुलेंद्र सिंह रावत, उप निरीक्षक रवि प्रसाद कवि, उप निरीक्षक रजनीश कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।

दून पुलिस की इस कार्रवाई से वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने की दिशा में एक मजबूत संदेश गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *