मोनाल एक्सप्रेस, देहरादून (16 जनवरी 2026) :
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून की प्रभावी रणनीति के तहत दून पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। कोतवाली पटेलनगर क्षेत्र में हुई दो अलग-अलग चोरी की घटनाओं का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त के कब्जे से चोरी किए गए लैपटॉप, ज्वैलरी और मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
पुलिस के अनुसार, 13 जनवरी 2026 को डॉ. आशुतोष भारद्वाज, निवासी दून मेडिकल कॉलेज ने घर से दो लैपटॉप व अन्य सामान चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई थी। वहीं 15 जनवरी 2026 को अमन, निवासी शिवालिक आयुर्वेदिक कॉलेज, बंशीवाला ने घर से ज्वैलरी व अन्य सामान चोरी होने की तहरीर दी थी। दोनों मामलों में कोतवाली पटेलनगर पर अभियोग पंजीकृत किए गए।
लगातार हो रही चोरी की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए पुलिस टीम का गठन किया गया। टीम ने घटनास्थलों का निरीक्षण, सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण और मुखबिर तंत्र को सक्रिय करते हुए सघन जांच की। इसके परिणामस्वरूप 16 जनवरी 2026 को चक्की टोला क्षेत्र से अभियुक्त मनभावन पुत्र रमेश चंद (उम्र 21 वर्ष), निवासी निरंजनपुर मंडी, पटेलनगर को गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में सामने आया कि अभियुक्त नशे का आदी है और खानाबदोश जीवन जीते हुए बंद घरों की रेकी कर चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था। उसके पास से दोनों मामलों से संबंधित चोरी का सामान बरामद किया गया है।
बरामदगी:
02 लैपटॉप (डेल व एचपी)
चोरी की गई ज्वैलरी
01 वीवो मोबाइल फोन
उ0नि0 ओमवीर सिंह, अ0उ0नि0 बिजेन्द्र सिंह, कां0 राजदीप मलिक, कां0 विकास कुमार