मोनाल एक्सप्रेस, देहरादून | (16 जनवरी 2026 ) दून पुलिस ने वाहन चोरी की एक घटना का सफल खुलासा करते हुए एक शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त के कब्जे से चोरी की गई होंडा एक्टिवा स्कूटी बरामद कर ली गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, 14 जनवरी 2026 को मनोज कुमार जुगरान निवासी शास्त्रीनगर, नेहरू कॉलोनी ने कोतवाली डालनवाला में शिकायत दर्ज कराई थी कि परेड ग्राउंड के पास से उनकी सफेद रंग की होंडा एक्टिवा (UK07 BZ 4153) चोरी हो गई है। शिकायत के आधार पर थाना डालनवाला में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देश पर गठित पुलिस टीम ने घटनास्थल और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। जांच के दौरान 15 जनवरी को बलवीर रोड पर चेकिंग के समय बिना नंबर प्लेट की संदिग्ध स्कूटी को रोका गया। पूछताछ में स्कूटी चालक ने अपना नाम मनोज वर्मा बताया और चोरी की घटना को स्वीकार किया।
पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि वह नशे का आदी है और नशे की जरूरतों को पूरा करने के लिए उसने स्कूटी चोरी की। पुलिस से बचने के लिए उसने स्कूटी की नंबर प्लेट हटा दी थी और वह उसे सस्ते दामों में बेचने की फिराक में था। जांच में यह भी सामने आया कि अभियुक्त पूर्व में भी कई आपराधिक मामलों में जेल जा चुका है।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण
मनोज वर्मा पुत्र जगदीश वर्मा,
निवासी आरकेपुरम, अधोईवाला, थाना रायपुर, देहरादून
उम्र – 39 वर्ष
बरामदगी
होंडा एक्टिवा स्कूटी
नंबर – UK07 BZ 4153
रंग – सफेद
पुलिस टीम
उ0नि0 रजनीश कुमार
का0 आदित्य राठी
का0 मधुसूदन
दून पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगने की उम्मीद है।