देहरादून: देहरादून के नए जिलाधिकारी सविन बंसल ने सोमवार को जिला समाज कल्याण कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। पेंशन योजना के आवेदन 15 से 18 दिन लंबित पाए जाने पर डीएम ने नाराजगी जताई और अधिकारियों को कोई भी आवेदन एक हफ्ते से ज्यादा लंबित न रखने की हिदायत दी। वहां पहुंचे आवेदनकर्ताओं की समस्या भी सुनी। साथ ही जिला समाज कल्याण अधिकारी को शाम तक इनकी समस्या का समाधान कर रिपोर्ट देने को कहा है। कार्यालय में अभिलेखों का ठीक से रखरखाव न किए जाने पर नाराजगी जताई। उन्होंने समाज कल्याण अधिकारी को निर्देश दिया कि ब्लाक स्तर पर समन्वय करते हुए उनके निर्देशों से अवगत करा दिया जाए, ताकि आवेदन निर्धारित समय पर निस्तारित हो सकें। साथ ही ब्लाक स्तर के कार्यालयों के कार्यों की समय समय पर प्रभावी निगरानी भी की जाए।