देहरादून : आज दिनांक 25 फरवरी 2024 को सरस्वती विहार विकास समिति अजबपुर खुर्द की विशेष बैठक शिव शक्ति मंदिर अजबपुर खुर्द मैं संपन्न हुई, शिव शक्ति मंदिर में आगामी 3 मार्च 2024 से 7 मार्च 2024 तक मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में जगतगुरु शंकराचार्य ज्योतिष पीठाधीश्वर श्री वासुदेवानंद सरस्वती जी महाराज ज्योर्तिमठ बद्रिकाश्रम हिमालय एवं श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के मुख्य सदस्य जी प्राण प्रतिष्ठा आयोजन में सम्मिलित होंगे सरस्वती विहार विकास समिति के अध्यक्ष पंचम सिंह बिष्ट सचिव गजेंद्र भंडारी ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से अवगत कराया की सरस्वती विहार अजबपुर खुर्द में प्राचीन शिव शक्ति मंदिर का पुनर्निर्माण सरस्वती विहार विकास समिति/ शिव शक्ति मंदिर प्रकोष्ठ के द्वारा किया जा रहा है, मंदिर में जयपुर राजस्थान से मूर्तियां बनाई गई जिसमें श्री राम दरबार, राधा कृष्णा दरबार, श्री शिव परिवार, सिंदूरी हनुमान जी एवं भैरव बाबा की मूर्तियां मंगाई गई है जिनकी दिनांक 6 तारीख मार्च को बैंड एवं कलश यात्रा के साथ भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी दिनांक 3 मार्च से 7 मार्च तक मंदिर में प्रतिदिन 11 आचार्य द्वारा विधिवत रूप से प्राण प्रतिष्ठा की पूजा की जाएगी श्री बिष्ट एवं श्री भंडारी ने यह भी अवगत कराया की प्राण प्रतिष्ठा के समापन दिनांक 7 मार्च को मंदिर में भव्य रूप से भंडारा भी किया जाएगा प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु विकास समिति ने सभी प्रकार की समितियां का गठन किया गया उन्होंने यह भी अवगत कराया की यह अजबपुर क्षेत्र का सबसे बड़ा कार्यक्रम और भव्य कार्यक्रम होगा मंदिर में क्षेत्र वासियों का अपार सहयोग मिल रहा है उन्होंने उन्होंने यह भी अवगत कराया की मंदिर प्रांगण में दिनांक 3 मार्च 2024 सायं को भव्य स्वागत एवं दिनांक 4 मार्च 2024 को मंदिर प्रांगण में दोपहर 12:00 बजे जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती जी महाराज का हार्दिक अभिनंदन के साथ मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा का भव्य आयोजन किया जाएगा उन्होंने सभी धर्मनुरागी बंधुओ से निवेदन किया है की भक्ति की इस पावन त्रिवेणी में अपने परिवार एवं ईस्ट मित्रों सहित पधार कर मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा पूजन में पुण्याजित करते हुए अपने जीवन को लाभान्वित करें, बैठक की अध्यक्षता सरस्वती विहार विकास समिति के अध्यक्ष पंचम सिंह बिष्ट संचालन महासचिव गजेंद्र भंडारी द्वारा किया गया बैठक में वरिष्ठ उपाध्यक्ष बीएस चौहान उपाध्यक्ष कैलाश तिवारी वरिष्ठ मंत्री अनूप सिंह फर्त्याल कोषाध्यक्ष श्री विजय सिंह रावत कनिष्ठ मंत्री सुबोध मैठानी प्रचार सचिव सोहन रौतेला मंदिर प्रकोष्ठ के संयोजक मूर्ति राम बिजलवान सह संयोजक दिनेश जुयाल मंदिर के आचार्य उदय प्रकाश नौटियाल, आचार्य सुशांत जोशी श्री मंगल सिंह कुटी, श्री जयपाल सिंह बर्तवाल श्री सी एम पुरोहित श्री बग्वालिया सिंह रावत श्री जयप्रकाश सेमवाल श्री गिरीश चंद डियूडी श्री दीपक काला आदि उपस्थित थे