जिला पंचायत सदस्य राजेंद्र सिंह रांगड़ ने किया बमराड़ी प्रीमियर लीग का भव्य शुभारंभ
मोनाल एक्सप्रेस, देहरादून। बमराड़ी गांव में आयोजित बमराड़ी प्रीमियर लीग (BPL) ग्रामीण क्रिकेट टूर्नामेंट का आज उत्साहपूर्ण माहौल में शुभारंभ हुआ। उद्घाटन अवसर पर मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य तिखोन राजेंद्र सिंह रांगड़ एवं विशिष्ट अतिथि शम्भू प्रसाद सकलानी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में ज्येष्ठ प्रमुख सुनीता राणा तथा अतिविशिष्ट अतिथि ग्राम प्रधान बंडवालगांव रीता भट्ट ने भी शिरकत की।
इस अवसर पर बरवाल गांव प्रधान जगमोहन सिंह चौहान, जौलगी प्रधान युद्धवीर सिंह रावत, ढरोगी प्रधान प्रतिनिधि खंडूड़ी, दडमाली प्रधान सब्बल सिंह रावत, कमांद प्रधान भगवान सिंह महर, मंझोली प्रधान मुकेश जरधारी, कैन्छू प्रधान पति बलबीर महर सहित गौरव महर, रूप सिंह चौहान, पूर्व प्रधान बरवाल गांव कुंवर सिंह चौहान सहित क्षेत्र के अनेक प्रधान, सामाजिक कार्यकर्ता, मातृशक्ति एवं बड़ी संख्या में खिलाड़ी मौजूद रहे।
अतिथियों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि ग्रामीण खेल प्रतिभाओं को मंच देने में ऐसे टूर्नामेंट महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। आयोजन में खिलाड़ियों और दर्शकों का जोश देखते ही बन रहा था। अंत में बमराड़ी प्रीमियर क्रिकेट समिति ने सभी अतिथियों, ग्राम प्रधानों, खिलाड़ियों एवं सहयोगकर्ताओं का आभार व्यक्त किया।