चार दशकों से अधिक सेवा यात्रा में अनुकरणीय योगदान, पुलिस मुख्यालय में डीजीपी दीपम सेठ ने किया सम्मानित
देहरादून ( 29 अगस्त)। पुलिस मुख्यालय देहरादून स्थित सभागार में शुक्रवार को पुलिस उपमहानिरीक्षक (पी०टी०सी० नरेन्द्रनगर) ददन पाल एवं पुलिस उपाधीक्षक (पुलिस दूरसंचार) दिग्विजय सिंह परिहार के अधिवर्षता आयु पूर्ण कर सेवानिवृत्त होने के अवसर पर एक गरिमामय विदाई समारोह आयोजित किया गया।
सेवानिवृत्ति पर डीआईजी ददनपाल को सम्मानित करते डीजीपी दीपम सेठ।
कार्यक्रम में पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ, अपर पुलिस महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था वी० मुरुगेशन, अपर पुलिस महानिदेशक प्रशासन ए०पी० अंशुमान सहित अनेक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।
समारोह में वक्ताओं ने दोनों अधिकारियों की चार दशकों से अधिक की सेवा यात्रा का उल्लेख करते हुए उनके कर्तव्यनिष्ठ योगदान, नेतृत्व क्षमता और अनुकरणीय कार्यशैली की सराहना की।
डीजीपी दीपम सेठ ने अपने संबोधन में कहा कि –
“सेवानिवृत्त हो रहे वरिष्ठ अधिकारियों ने उत्तराखण्ड पुलिस को उत्कृष्ट नेतृत्व, अनुशासन और कार्यकुशलता प्रदान की। उनके बहुमूल्य अनुभव और कार्यशैली संगठन के लिए हमेशा प्रेरणास्रोत बने रहेंगे।”
उन्होंने दोनों अधिकारियों के सुखमय, स्वस्थ और सक्रिय भविष्य की शुभकामनाएँ भी दीं।
सेवानिवृत्ति पर पुलिस उपाधीक्षक (पुलिस दूरसंचार) दिग्विजय सिंह परिहार को सम्मानित करते डीजीपी दीपम सेठ।
समारोह के अंत में डीजीपी द्वारा दोनों अधिकारियों को स्मृति चिह्न भेंट किया गया।
सेवा यात्रा : ददन पाल
जन्म : 21 अगस्त 1965, प्रतापगढ़ (उ.प्र.)
शिक्षा : इलाहाबाद विश्वविद्यालय से मनोविज्ञान में परास्नातक
चयन : 1991 में प्रांतीय पुलिस सेवा, 2009 बैच में आईपीएस इंडक्शन