देहरादून : देहरादून निवासी ध्रुव नेगी दिनांक 30 सितंबर से 05 अक्टूबर तक चीन के नानचांग शहर में आयोजित होने वाले बीडब्लूएफ विश्व जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। उनके साथ अल्मोड़ा के लोअर माल रोड निवासी लोकेश नेगी भी भारतीय टीम के कोच बनकर जा रहे हैं।
ध्रुव नेगी का चयन टीम इवेंट तथा व्यक्तिगत इवेंट दोनों के लिए हुआ है।वह इससे पहले भी जूनियर एशियन बैडमिंटन चैंपियनशिप और सब जूनियर एशियन बैडमिंटन चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं और लोकेश नेगी भी पूर्व में कई बार विदेशों में भारतीय टीम के कोच बनकर गये हैं।
ध्रुव नेगी वर्तमान में प्रकाश पादुकोण अकादमी बेंगलौर में प्रशिक्षण ले रहे हैं और लोकेश नेगी भी उसी अकादमी में खिलाड़ियों को तराश रहे हैं।
दोनों के चयन पर उत्तरांचल स्टेट बैडमिंटन संघ के चीफ पैटर्न व पूर्व पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार, संघ की अध्यक्ष डाक्टर अलकनंदा अशोक, सचिव बीएस मनकोटी, कोषाध्यक्ष राम अवतार, कोच डीके सेन, मैंटर प्रकाश पादुकोण और विमल कुमार सहित उत्तराखंड बैडमिंटन संघ के सभी पदाधिकारियों सदस्यों और खिलाड़ियों ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि वे इस चैंपियनशिप में भारत को पदक विजेता बनने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाकर देश तथा उत्तराखंड को गौरवान्वित करेंगे।