देहरादून : उत्तरांचल प्रेस क्लब में नर्सिंग सेवा संघ उत्तराखंड की बैठक हुई, जिसमें विभिन्न मांगों पर चर्चा की गई। इस दौरा संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग में जिन अभ्यर्थियों की नियुक्ति हो गई है, उनके आवेदन चिकित्सा शिक्षा विभाग की भर्ती से निरस्त किए कर उनके रिजल्ट पर रोक लगाई जाए। बाहरी राज्य के जिन अभ्यर्थियों ने चिक्तिसा शिक्षा विभाग की भर्ती में फर्जी दस्तावेज लगाए हैं, उनकी जांच कर कार्रवाई की जाए। पिथौरागढ़ और हरिद्वार मेडिकल कॉलेज के लिए स्वीकृत 480 पदों को वर्षवार चयन प्रक्रिया के आधार पर इसी भर्ती प्रक्रिया में शामिल किया जाए। इस मौके पर संघ के संरक्षक विजय चौहान, अध्यक्ष लीला चौहान, उपाध्यक्ष अजीत सिंह भंडारी, कोषाध्यक्ष नवल पुंडीर, सचिव पपेंद्र बिष्ट, संगठन मंत्री अनिता भंडारी, सुशील कोठियाल, जगमोहन बिष्ट, अरविंद अवस्थी, कैलाश नौटियाल, अंजुम अब्बासी, अनुज उनियाल, निशा नौटियाल, मीना, केदारी, अंकिता, पूजा, लक्ष्मी, पूनम, संध्या आदि शामिल रहे।