देहरादून : अशासकीय माध्यमिक शिक्षक संघ उत्तराखंड का प्रतिनिधिमंडल आज संघ के प्रान्तीय अध्यक्ष संजय बिजल्वाण एवँ प्रांतीय महामन्त्री महादेव मैठाणी के नेतृत्व में शिक्षा महानिदेशालय में संयुक्त निदेशक श्री पदमेंद्र सकलानी से मिला तथा संघ के द्वारा दिनांक 24 जून 2024 को शिक्षा निदेशालय पर आयोजित धरने के दौरान दिए गए माँग पत्र में दी गई मांगो पर हुई सहमति एवँ कार्यवाही के सम्बंध में विचार विमर्श किया गया साथ ही महानिदेशक शिक्षा द्वारा धरना प्रदर्शन के दिन हुए समझौते में उक्त माँगों पर कार्यवाही करने हेतु अधिकृत किए गए संयुक्त निदेशक पदमेंद्र सकलानी को विद्यालयी शिक्षा अधिनियम एवँ विनियमों के संसोधन हेतु एक संसोधित ड्राफ्ट भी सौंपा गया।
अशासकीय माध्यमिक शिक्षक संघ उत्तराखंड के द्वारा अपनी लंबित मांगो के निस्तारण हेतु दिनांक 24 जून 2024 को शिक्षा महानिदेशालय चरणबध्द आंदोलन की शुरुआत करते हुए धरना प्रदर्शन किया गया था जिसके पश्चात शिक्षा महानिदेशक श्री वंशीधर तिवारी ने संघ के पदाधिकारियों को वार्ता के लिए आमंत्रित किया गया था वार्ता में माँग पत्र में उल्लेखित विभिन्न माँगों के निस्तारण पर सहमति हुई थी तथा माँगपत्र पर अग्रिम कार्यवाही के लिए ससंयुक्त निदेशक पदमेंद्र सकलानी को अधिकृत किया था जिसके पश्चात संघ के पदाधिकारियों से वार्ता कर सँयुक्त निदेशक ने विन्दुवार प्रस्ताव प्रस्तुत करने के लिए कहा था जिस पर आज संगठन के द्वारा सभी माँगों पर पृथक पृथक प्रस्ताव सँयुक्त निदेशक को सौंपे गए । आज हुई वार्ता में सँयुक्त निदेशक ने संगठन के पदाधिकारियों को अवगत कराया गया कि माँगपत्र में उल्लेखित सभी माँगों पर निदेशक माध्यमिक एवँ प्रारम्भिक शिक्षा को निर्देशित किया गया है तथा प्रस्ताव उपलब्ध करवाने हेतु निर्देशित किया गया है जनपद चमोली में उच्च न्यायालय के आदेश पर निदेशालय से जारी निर्देशों के बावजूद चयन एवँ प्रोन्नत वेतनमान न दिए जाने पर ज़िला शिक्षा अधिकारी बेसिक चमोली के स्पष्टीकरण मांगे जाने हेतु निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा की निर्देशित किया गया है ।तदर्थ शिक्षकों के विनियमितीकरण, तदर्थ की सेवाओं का लाभ एवँ वित्त विहीन सेवाओं का लाभ पुरानी पेंशन एवँ चयन एवँ प्रोन्नत वेतनमान में दिए जाने , 1 अक्टूबर 2005 से पूर्व जारी विज्ञप्ति से नियुक्त शिक्षक कर्मचारियों को पुरानी पेंशन में सम्मिलित किए जाने , डाउन ग्रेड प्रधानाचार्यों को 5साल के स्थान पर ढाई साल में पूर्ण स्केल दिए जाने एवँ प्रथम वरिष्ठ शिक्षक के अर्ह न होने पर अन्य को डाउन ग्रेड प्रधानाचार्य के पद पर पदोन्नति किए जाने,अशासकीय विद्यालयों में कक्षा में छात्रों के अनुभागों का निर्धारण राजकीय की भांति मानकानुसार किए जाने ,पी टी ए शिक्षकों को तदर्थ नियुक्ति एवँ मानदेय में बृद्धि किए जाने , गैर मानदेय प्राप्त शिक्षकों को मानदेय में सम्मिलित किए जाने , राजकीय की भांति अशासकीय विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र छात्राओं को भी ड्रेस, टैबलेट,समग्र शिक्षा का लाभ प्रदान किए जाने , 2014 के पश्चात नियुक्त शिक्षक कर्मचारियों की सामूहिक वीमा कटौती प्रारम्भ किए जाने, जूनियर हाईस्कूलों में भी माध्यमिक विद्यालयों की भांति गोल्डन कार्ड बनाए जाने की प्रक्रिया अविलम्ब प्रारम्भ किए जाने आदि विभिन्न माँगों के निस्तारण हेतु निदेशक माध्यमिक एवँ प्रारम्भिक शिक्षा को निर्देशित किया गया है तथा प्रस्ताव उपलब्ध करवाने के लिए निर्देशित किया गया है ।
वार्ता में अशासकीय माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष अध्यक्ष संजय बिजल्वाण, प्रांतीय महामन्त्री महादेव मैठाणी , प्रान्तीय मंत्री कपूर सिंह पँवार, ज़िलाध्यक्ष देहरादून अनिल नौटियाल ,उपाध्यक्ष दिनेश डोबरियाल, श्री निवास उनियाल आदि सम्मलित थे।