
देहरादून : भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल (आईटीबीपी ) के असिस्टेंट कमांडेंट टीकम सिंह नेगी एलआरपी के दौरान पूर्वी लद्दाख के नार्दन सब सेक्टर के जनरल एरिया चेनचेंगमो में शहीद हो गए। उनका परिवार देहरादून के सहसपुर में राजावाला पौड़वाला में रहता है। सूचना सुनकर घर में मातम छा गया। सांत्वना देने को ग्रामीणों, रिश्तेदारों का उनके घर में तांता लग गया। एसडीएम विनोद कुमार भी मौके पर पहुंचे और स्वजन से मुलाकात की। शहीद का पार्थिव शरीर मंगलवार को उनके घर पहुंचने की उम्मीद है। राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
बता दें कि राजावाला क्षेत्र के पौड़वाला निवासी रिटायर्ड सूबेदार राजेंद्र सिंह नेगी के पुत्र टीकम सिंह नेगी आईटीबीपी में असिस्टेंट कमांडेट थे। टीकम के परिवार में पिता राजेंद्र सिंह नेगी व दादा सुंदर सिंह नेगी भी आर्मी में रहकर देश सेवा कर चुके हैं। बताया जा रहा है कि टीकम सिंह नेगी एलआरपी के दौरान पूर्वी लद्दाख के नार्दन सब सेक्टर के जनरल एरिया चेनचेंगमो में शहीद हुए हैं। उनके घर में पिता आरएस नेगी के अलावा मां मनोरमा देवी, पत्नी दीप्ति नेगी, बहन मधु है। साथ ही उनका चार साल का बेटा भी है।