देहरादून–मसूरी में क्रिसमस व नववर्ष पर कड़ा ट्रैफिक प्लान, रूट डायवर्जन लागू

देहरादून। क्रिसमस, विंटर कार्निवाल और नववर्ष के अवसर पर देहरादून, मसूरी और ऋषिकेश में पर्यटकों की भारी भीड़ को देखते हुए यातायात पुलिस ने विस्तृत ट्रैफिक प्लान जारी किया है। भीड़ नियंत्रण और सुचारु यातायात के लिए रूट डायवर्जन, पार्किंग और निगरानी व्यवस्था को सख्त किया गया है।

पुलिस के अनुसार 30 दिसंबर दोपहर 2 बजे से 1 जनवरी 2026 सुबह 5 बजे तक देहरादून शहर और बाहरी मार्गों पर भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। नियम उल्लंघन, नो-पार्किंग में वाहन खड़े करने पर चालान व क्रेन कार्रवाई होगी।

यातायात दबाव कम करने के लिए देहरादून में 18 बैरियर और 18 डायवर्जन प्वाइंट बनाए गए हैं। ड्रोन कैमरों से पूरे दून और मसूरी क्षेत्र की निगरानी की जाएगी।

मसूरी जाने वाले वाहन

दिल्ली–रुड़की–सहारनपुर से आने वाले वाहन मोहंड–आशारोड़ी–आईएसबीटी–शिमला बाईपास–बल्लूपुर–गढ़ी कैंट–अनारवाला–जोहड़ी गांव–कुठालगेट मार्ग से भेजे जाएंगे।

हरिद्वार–ऋषिकेश की ओर से आने वाले वाहन हर्रावाला–जोगीवाला–रिंग रोड–सहस्रधारा क्रासिंग–आईटी पार्क–कृशाली चौक–साई मंदिर होकर कुठालगेट पहुंचेंगे।

वापसी रूट

मसूरी से लौटने वाले वाहनों को कुठालगेट–राजपुर रोड–साई मंदिर–आईटी पार्क–तपोवन बाईपास–जोगीवाला मार्ग से निकाला जाएगा। भीड़ बढ़ने पर बार्लोगंज और झड़ीपानी वैकल्पिक मार्गों का उपयोग होगा।

पुलिस ने अपील की है कि पर्यटक केवल निर्धारित मार्ग और पार्किंग का ही उपयोग करें, ताकि त्योहारों के दौरान यातायात व्यवस्था सुचारु बनी रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *