देहरादून : उत्तराखंड में बीती मंगलवार रात भारी बारिश होने के कारण जानमाल का काफी नुकसान हुआ है। रुद्रप्रयाग जिले देर रात गौरीकुंड क्षेत्र के गौरी गांव के पास एक घर के ऊपर मलबा आ गया, जिससे एक नेपाल मूल के परिवार के तीन बच्चे दब गए। राहत बचाव टीम ने तीनों को बाहर निकाला और गौरीकुंड अस्पताल में पहुंचाया, जहां दो बच्चों को मृत घोषित कर दिया गया। वहीं, विकासनगर में बिन्हार क्षेत्र के पपड़ियान गांव में बारिश के बाद मलबा आने से ग्रामीणों का काफी नुकसान हुआ। जबकि नरेंद्रनगर स्थित शिवपुरी क्षेत्र में रात को नाले में उफान आ गया। इस कारण कई गाड़ियां बहकर मलबे में दब गई। कोटद्वार में भी रात को कई दुकानों और घरों में मलबा और बारिश का पानी घुस गया।