हरिद्वार : रुड़की क्षेत्र में लंढौरा रेलवे स्टेशन के पास रेलवे लाइन के आउटर सिग्नल पर युवक का शव टीशर्ट से लटका मिला। मृतक की शिनाख्त सचिन निवासी कस्बा पुरकाजी थाना पुरकाजी जिला मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। मृतक के पिता जगपाल सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि सचिन लिब्बरहेड़ी स्थित रिश्तेदार के यहां चार-पांच साल से रह रहा था। उन्होंने आशंका जताई है कि किसी ने उसकी हत्या करने के बाद आत्महत्या का रूप देने के लिए शव रेलवे के सिग्नल पर लटका दिया है। थाना अध्यक्ष संजय शर्मा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है, जिसमें काफी हद तक मौत का कारण पता लग जाएगा।