देहरादून: होली के दिन ऋषिकेश-श्रीनगर हाईवे पर शिवपुरी के निकट गंगा घाट पर डूबे डीआइटी देहरादून के दो छात्रों में से एक का शव एसडीआरएफ ने बरामद कर लिया है। जिसकी पहचान आदित्य राज (22 वर्ष) निवासी स्टार ब्रिक्स, माकरा उत्तरपरा, हुगली कोलकाता के रूप में हुई है। दूसरे छात्र का अभी पता नहीं लग पाया है। बीते आठ मार्च को डीआइटी यूनिवर्सिटी देहरादून के कुछ छात्र शिवपुरी क्षेत्र में घूमने के लिए गए थे। छात्र शिवपुरी के नमामि गंगे घाट पर नहाने के लिए चले गए। इस दौरान आदित्य राज (22 वर्ष) पुत्र अरुण सिंह निवासी स्टार ब्रिक्स, माकरा उत्तरपरा, हुगली कोलकाता तथा उत्कर्ष (22 वर्ष) पुत्र मान सिंह निवासी गणेश कालोनी, गली नंबर- 5 टूंडला, फिरोजाबाद उत्तर प्रदेश नहाते हुए गंगा में डूब गए। एसडीअरएफ के निरीक्षक कविंद्र सजवाण ने बताया कि बुधवार को होटल लेमन ट्री के पास से एक शव बरामद हुआ है। जिसकी पहचान आदित्य राज निवासी स्टार ब्रिक्स, माकरा उत्तरपरा, हुगली कोलकाता के रूप में की गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, दूसरे छात्र उत्कर्ष (22 वर्ष) निवासी गणेश कालोनी, गली नंबर- 5 टूंडला, फिरोजाबाद उत्तर प्रदेश की तलाश की जा रही है।