देहरादून: सरकार ने उत्तराखंड परिवहन निगम के करीब पौने तीन हजार नियमित कार्मिकों का चार प्रतिशत डीए बढ़ाने का निर्णय लिया है। इसके चलते अब महंगाई भत्ता 34 प्रतिशत से 38 प्रतिशत हो गया है। इस महंगाई भत्ता का लाभ कार्मिकों को जुलाई-2022 से मिलेगा। एरियर मार्च के वेतन में मिलेगा। दूसरी तरफ सरकार ने तीन हजार विशेष श्रेणी एवं संविदा कर्मियों के मासिक मानदेय में दस प्रतिशत की वृद्धि की है।
पूर्व में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आदेश पर राज्य कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ाकर 38 प्रतिशत किया गया था। इस पर विभिन्न निगम व निकाय कर्मचारियों ने भी उनका महंगाई भत्ता बढ़ाने की मांग की थी। इसी क्रम में मुख्यमंत्री ने निगमों में भी महंगाई भत्ता बढ़ाने का आदेश दिया था।