देहरादून: लोगों को नौकरी लगाने का झांसा देकर छह करोड़ रुपये ठगने वाले को उत्तराखंड पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने गिरफ्तार कर लिया है। देहरादून में राजपुर निवासी युवती ने राजपुर थाने में तहरीर दी थी कि वाट्सएप से उसका एक व्यक्ति से संपर्क हुआ, उसने खुद को एक बड़ी कंपनी कर्मचारी बताकर पार्ट टाइम नौकरी लगाने का झांसा दिया। इसके बाद उसने 48 लाख रुपये की ठगी की। राजपुर थाने ने विवेचना साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन को स्थानांतरित की। एसटीएफ ने मोबाइल नंबर व खातों की जांच के बाद आरोपित संजीव मल्होत्रा निवासी रमेश नगर, थाना कीर्तिनगर, नई दिल्ली को गिरफ्तार किया। एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि साइबर ठग ने महज एक महीने में छह करोड़ ठगे हैं। उसे भारत में 20 राज्यों की पुलिस ढूंढ रही थी, जो उत्तराखंड पुलिस की एसटीएफ के हाथ लगा है।