देहरादून: इन दिनों यूं तो सभी पर सोशल मीडिया का खुमार छाया है, लेकिन खासतौर पर युवाओं में इसका काफी क्रेज देखा जा रहा है। सुबह से लेकर रात तक युवा सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट पर रहते हैं। इससे वह अच्छे खासे पैसे भी कमा रहे हैं, लेकिन कुछ युवा गलत तरीके से पैसे कमाने की जुगत में रहते हैं। इसके चलते वह अपराध कर बैठते हैं। ऐसा ही एक मामला देहरादून में भी आया है। बताया जा रहा है कि रायपुर के एक युवक ने अपने फेसबुक पेज पर फोलोअर्स बढ़ाने के लिए इंटरनेशनल क्रिकेटर विराट कोहली सहित दिव्यांग व ट्रांसजेंडर पर अश्लील टिप्पणी कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। कर दिया। राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष और एक अन्य की शिकायत पर युवक के खिलाफ रायपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। मयूर विहार चौकी इंचार्ज राजेश असवाल ने बताया कि अनन्या सिंह काउंसलर लीगल नेशनल कमीशन फार वुमेन नई दिल्ली और रेखा शर्मा अध्यक्ष राष्ट्रीय महिला आयोग ने ईमेल के माध्यम से ट्विटर पर चल रहे एक मैसेज की शिकायत की थी। जांच करवाई गई तो पता चला कि मैसेज सानिध्य भट्ट निवासी रायपुर ने वायरल किया है। पुलिस ने युवक को पकड़ लिया। पूछताछ में उसने बताया कि वर्ष 2019-20 के दौरान उसने फेसबुक पर अलग-अलग नाम से अकाउंट खोले और दूसरे ग्रुपों से आने वाले मजाकिया पोस्ट प्रसारित करने करने शुरू कर दिए। उसके पेजों को लोग कमेंट करने लगे तो अधिक से अधिक फोलोअर्स बढ़ाने के लिए कुछ समय बाद उसने खुद ही मजाकिया पोस्ट तैयार करते हुए प्रसारित कर दिए।
आरोपी ने बताया कि धीरे-धीरे वह भद्दी कामेडी की ओर से चला गया और इसके बाद उसने क्रिकेटर विराट कोहली, दिव्यांग, ट्रांसजेंडर के खिलाफ अश्लील पोस्ट करने शुरू कर दिए। हालांकि, उसने अपने अकाउंट डिलीट कर दिए थे। इस मामले में आरोपी के खिलाफ रायपुर थाने में पोक्सो व आइटी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।