देहरादून: साइबर ठगों के हौसले बुलंद हैं। वह कभी किसी तो कभी किसी बहाने से आमजन से ठगी कर रहे हैं। साइबर ठगों ने उत्तराखंड शासन में अपर मुख्य सचिव मनीषा पंवार से भी ठगी करने का प्रयास किया, लेकिन शायद उन्हें अंदाजा नहीं था कि जिससे वह ठगी का प्रयास कर रहे हैं वह शासन में उच्चाधिकारी हैं और आसानी से उनके झांसे में आ जाएंगी। ठगों ने उन्हें मलेशिया से पार्सल आने और उसमें अवैध वस्तुएं होने की बात कहकर ठगी का प्रयास किया। अपर मुख्य सचिव ने अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध अपने आधार कार्ड व फोन नंबर का दुरुपयोग करने के लिए मुकदमा दर्ज कराया है।