देहरादून: इंश्योरेंस पॉलिसी के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले साइबर ठग को उत्तराखंड पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने उत्तर प्रदेश के आगरा से गिरफ्तार किया है। बता दें कि 17 फरवरी 2013 को राजेंद्र कुमार पूर्व प्रधान ग्राम बुक्कनपुर पोस्ट ऐथल बुजुर्ग लक्सर ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि अज्ञात ने फोन कर खुद को इंश्योरेंस पॉलिसी कंपनी का मैनेजर बताते हुए उनसे बॉन्ड की धनराशि देने के नाम पर 36 लाख 13 हजार रुपये ठग लिए। जांच में धोखाधड़ी का आरोपित अंशुल अग्रवाल निवासी ऑरेंज काउंटी जिला गाजियाबाद उत्तर प्रदेश का नाम सामने आया। जबकि आरोपी वर्तमान में आगरा जेल में धोखाधड़ी के अन्य मामले में बंद था। एसटीएफ टीम रिमांड लेकर आरोपी को देहरादून लेकर आई। केस में तीन आरोपियों पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है।