उत्तरकाशी: राजकीय इंटर कॉलेज जोगथ में गुरुवार को 74वाँ गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। छात्र- छात्राओं ने सुबह प्रभात फेरी निकाली। इस अवसर पर स्कूल में राष्ट्रध्वज फहराया गया। इस मौके पर ध्वजारोहण के बाद स्कूली बच्चों ने सुंदर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए और देशभक्ति के गीतों पर नृत्य किया।
प्रधानाचार्य भजन सिंह राणा और शिक्षकों ने गणतंत्र दिवस के महत्व को बताया। प्रधानाचार्य ने बच्चों को अपने संदेश में देश के प्रति अपना योगदान देने को कहा।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य भजन सिंह राणा, शिक्षक अरुण असवाल, सुरेंद्र सिंह, सन्दीप सिंह, रुकम सिंह , राजवीर नेगी, रजनी, नेहा, दौलत, अम्बरीष, पुष्पा, सरिता, मनीष, इस्माईल सहित अभिभावक गण उपस्थित रहे।