slot 1000 togel online slot toto toto slot mahjong ways agen gacor toto slot gacor agen gacor situs toto Sv388 slot pulsa agen slot apo388 sv388 slot toto
पिस्टल दिखाकर अपहरण कर शिक्षिका के कार में कपड़े फाड़े, पति समेत तीन पर मुकदमा - मोनाल एक्सप्रेस

पिस्टल दिखाकर अपहरण कर शिक्षिका के कार में कपड़े फाड़े, पति समेत तीन पर मुकदमा

देहरादून : काशीपुर में एक शर्मशार करने का मामला सामने आया है। यहां पिस्टल के बल पर शिक्षिका का तीन लोगों ने कार से अपहरण किया। कार में कपड़े फाड़कर निर्वस्त्र कर दिया। विरोध करने पर उसे पिस्टल की बट से घायल कर दिया। इसके बाद आरोपी उसे रामपुर के एक गांव में रिश्तेदार के घर छोड़ गए। सूचना पर पहुंचे मायके वाले उसे लेकर आए। महिला एक पब्लिक स्कूल में पढ़ाती है। शिक्षिका की तहरीर पर उसके पति और पति के दो दोस्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

आईटीआई थाना क्षेत्र निवासी शिक्षिका ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी शादी 2 जुलाई 2008 को क्षेत्र के ही एक युवक के साथ हुई थी। पति के साथ अनबन के चलते वह 9 अप्रैल 2023 से अपनी मां के साथ रह रही है और वर्तमान में एक स्कूल में पढ़ाती है। शिक्षिका के मुताबिक आठ फरवरी को सुबह करीब आठ बजे वह स्कूटी से स्कूल जा रही थी।तभी स्विफ्ट कार में सवार उसके पति और दो दोस्तों ने उसकी स्कूटी रोक ली। तीनों आरोपियों ने पिस्टल तानकर उसे कार में अगवा कर लिया। आरोप लगाया कि उन्होंने उसके कपड़े फाड़कर निर्वस्त्र कर दिया।विरोध करने पर धमकाने लगे कि रात होगी तो उसकी हत्या कर देंगे। इसके बाद वे उसे बाजपुर, फिर स्वार ले गए। वहां से तीनों उसे कार से ही चौखंडी जिला रामपुर ले गए। फिर रात में करीब नौ बजे उसे रामपुर जिले के एक गांव में रिश्तेदार के घर छोड़ कर चले गए।इस बीच, शिक्षिका ने परिजनों को सूचना दी जिस पर करीब 12 बजे परिजन पहुंचे और उसे घर ले आए।

शिक्षिका की तहरीर पर उसके पति, पति के दो दोस्तों गोपी कंदला और मिंदा निवासीगण ग्राम कनकपुर थाना आईटीआई के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। सीओ अनुषा बड़ौला ने कहा कि कार सवार तीनों आरोपियों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *