हरिद्वार: बिहार के रहने वाले एक युवक को समलैंगिक डेटिंग एप पर अज्ञात से दोस्ती करना महंगा पड़ गया। तीन युवकों ने मिलकर उससे ठगी कर दी। तीनो को जीआरपी हरिद्वार ने गिरफ्तार कर लिया। जीआरपी के एसपी अजय गणपति कुंभार ने बताया कि बिहार में कैमूर जिला निवासी युवक मई में इलाज करने के लिए पतंजलि हरिद्वार आया था। एलजीबीटी समुदाय से ताल्लुक रखने वाले डेटिंग एप गिरेंडर पर उसकी दोस्ती रविकांत निवासी हैदर नगर की तितावी मुजफ्फरनगर हाल निवासी रामधाम कालोनी से हुई। पांच मई को हरिद्वार रेलवे स्टेशन से रविकांत उसे साथ ले गया। जहां उसके कुछ साथी थे। युवक को बैरागी कैंप ले जाकर उसे पीटा गया। उसे डरा धमकाकर उससे 30 हजार रुपए लूट लिए। गले की चेन अंगूठी व जेब से रुपए और आधार कार्ड भी लूट लिया गया था। जब पुलिस ने नहीं सुनी तो वह युवक ने सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराई थी। जीआरपी और एसओजी ने विनीत कुमार कटारिया निवासी रामधाम कालोनी रावली महदूद मूलनिवासी मंडावर बिजनौर और उत्तम कुमार निवासी गायत्री विहार सराय ज्वालापुर वह रविकांत निवासी हैदरनगर तितावी, मुजफ्फरनगर हाल निवासी रामधाम कालोनी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में विनीत राणा, अर्जुन और मोनू के नाम भी सामने आए। मोनू को रानीपुर पुलिस ने कुछ दिन पहले ही एक मामले में जेल भेजा है। फरार विनीत राणा और अर्जुन की तलाश की जा रही है।