।
देहरादून : देहरादून जिले के हरबर्टपुर में दो बाइक सवार बदमाशों ने पंजाब नेशनल बैंक से 05 लाख रूपये निकालकर ले जा रहे बुजुर्ग किसान से दिनदहाड़े रकम लूट ली। बुजुर्ग का नाम शेरदीन है। बताया जा रहा बदमाश बैंक से ही उनका पीछा कर रहे थे। शेरदीन जब पैदल घर जा रहे थे, तभी बाइक पर पीछे बैठे बदमाश ने झपट्टा मारकर उनसे रुपयों से भरा बैग छीन लिया। शेरदीन ने काफी हिम्मत का परिचय दिखाई, बैग छुडाने के लिए काफी जद्दोजिहद की, लेकिन बदमाश बाइक से फरार हो गए। यह पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। पुलिस बदमाशों की तलाश को जगह-जगह चेकिंग कर रही है। पुलिस बाइक नंबर और एक बदमाश के हुलिए के ज़रिए दोनों तक पहुंच सकती है।
।
Post Views: 114