देहरादून: नौकरी लगाने का झांसा देकर कई आरोपी बेरोजगार युवाओं से ठगी कर रहे हैं। खुद को आयकर विभाग में अफसर बताकर एक व्यक्ति ने युवक की नौकरी आयकर विभाग में कंप्यूटर आपरेटर पद पर लगाने के नाम पर उससे पौने 11 लाख रुपये की धोखाधड़ी कर दी। वसंत विहार थाना पुलिस ने आरोपी टीकम सिंह निवासी सीमाद्वार वसंत विहार देहरादून के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। शिकायतकर्ता पवन कुमार निवासी शास्त्री नगर-2 सीमाद्वार ने पुलिस को तहरीर दी कि कुछ माह पूर्व उसकी मुलाकात टीकम सिंह राठौर से हुई थी। टीकम ने बताया कि वह आयकर विभाग में अफसर है। आयकर विभाग में भर्तियां निकली हैं और उसके उच्च अधिकारियों से अच्छे संबंध हैं, इसलिए वह उसकी नौकरी कंप्यूटर आपरेटर के पद पर लगा सकता है। इसके लिए उसने पौने 11 लाख रुपये लिए और न नौकरी लगी न पैसा वापस दिया। अब संपर्क भी बंद कर दिया।