देहरादून: देहरादून के रायपुर क्षेत्र में सार्वजनिक स्थलों पर शराब पीने वाले आठ व्यक्तियों को रायपुर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
थानाध्यक्ष कुंदन राम ने बताया कि शनिवार रात को रायपुर क्षेत्र अंतर्गत रिंग रोड, चूना भट्टा, रायपुर बाजार स्थित शराब के ठेके के आसपास सार्वजनिक खुले स्थान पर शराब पीने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही करने के लिए तीन टीमें गठित की गई। इस दौरान सार्वजनिक स्थान, दुकानों में शराब पीने व शराब पीकर उपद्रव करने वाले आठ व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वाले 32 व्यक्तियों का पुलिस एक्ट में चालान कर 8500 रुपये जुर्माना वसूला गया ।