देहरादून: लोगों की निवेश की गई लाखों रुपयों की रकम हड़प कर चार साल से फरार चल रहे 50 हजार रुपये के इनामी व दिल्ली पुलिस से बर्खास्त जवान को उत्तराखंड पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने होबरा (बंगाल) गिरफ्तार कर लिया है। उसकी पहचान जोगिंदर सिंह निवासी खेड़ीसाद थाना सांपला रोहतक हरियाणा के रूप में हुई है। आरोपी के खिलाफ वर्ष 2019 में रायवाला थाने में मुकदमा दर्ज हुआ था। जोगिंदर पर आरोप है कि उसने अपने साथियों के साथ मिलकर एक कंपनी खोली और लोगों से खाते खुलवाकर लाखों रुपये लेकर फरार हो गया। पुलिस के अनुसार, फरार जोगिंदर इस बीच महिला मित्र के साथ बांग्लादेश बॉर्डर स्थित होबरा बंगाल में छुपा था, जहां से उसे गिरफ्तार किया गया है।