मां बाप के शवों के बीच पांच दिन का नवजात मिला सही सलामत


देहरादून: क्लेमेनटाउन थाना क्षेत्र के टर्नर रोड पर एक मकान में दंपती के शव मिलने से हड़कंप मच गया। ताज्जुब की बात ये है कि मां बाप के शवों के बीच पांच दिन का नवजात सुरक्षित मिला। मूल रूप से उत्तर प्रदेश के सहारनपुर का रहने वाला कासिफ यहां अपनी दूसरी पत्नी अमन के साथ किराए के कमरे में रहता था। प्रथम दृष्टया पुलिस आत्महत्या की आशंका जता रही है। मामला हत्या का लग रहा है। कासिफ देहरादून में जेसीबी चलाता था। उसकी पहली पत्नी सहारनपुर में रहती है। पति के कुछ दिनों से फोन न उठाने पर वह मंगलवार को देहरादून पहुंची। पति के कमरे में ताला लगा और बदबू आने पर उसने पुलिस को सूचना दी। पुलिस वहां पहुंची तो दरवाजा तोड़कर अंदर जाकर देखा तो दंपती के शव फर्श पर पड़े मिले। जिनके बीच में पांच दिन का नवजात सुरक्षित मिला। बताया जा रहा है कि कासिफ ने किसी से रकम उधार ली थी, जिसे लौटाने के लिए उसने दो बार पहले भी मोहलत मांगी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *