देहरादून: हेली सेवा के नाम पर 51 हजार की ठगी का मामला सामने आया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
गुप्तकाशी थाना पुलिस के अनुसार, थाने में मोती नगर दिल्ली निवासी मुकेश कौशिक पुत्र राजेन्द्र ने ईमेल के माध्यम से तहरीर दी गई कि वह अपने दोस्तों के साथ केदारनाथ यात्रा पर आये थे। उनके द्वारा गुप्तकाशी पहुंचने पर हैलीकॉप्टर के माध्यम से केदारनाथ जाने का प्लान बनाया गया। उनके द्वारा चार व्यक्तियों के लिए हैली टिकट बुक कराये गये, जिसके लिए प्रतिव्यक्ति 24 हजार के हिसाब से 96 हजार रूपये ऑनलाइन जमा कराये गये। जब ये हैलीपैड पर पहुंचे तो ज्ञात हुआ कि इनको केवल तीन टिकट ही उपलब्ध हो पाये हैं,वापसी में चौथे व्यक्ति की टिकट के नाम पर 27 हजार की ठगी होने के उपरान्त भी कोई टिकट नहीं हो पायी। कुल 51 हजार की ठगी होने के साथ ही इस अवधि में काफी दिक्कतों का भी सामना करना पड़ा। शिकायत के आधार पर थाना गुप्तकाशी में 420 भा0द0वि0 बनाम अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस ने इस वर्ष की चार धाम यात्रा में अब तक हैलीकॉप्टर टिकटों के नाम पर ठगी के तीन मामला पंजीकृत किये गए हैं। एक मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। शेष में जांच की जा रही है।