देहरादून, 16 जनवरी 2026। सार्वजनिक स्थान पर कानून हाथ में लेने वालों के खिलाफ दून पुलिस ने कड़ा रुख अपनाते हुए बीच सड़क युवक से मारपीट करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। थाना नेहरू कॉलोनी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना में प्रयुक्त वाहन को भी सीज कर दिया है।
रेड लाइट जंप से शुरू हुआ विवाद, मारपीट में बदला
दिनांक 14 जनवरी 2026 को सुधांशु नेगी निवासी गंगोत्री एनक्लेव, बंजारा वाला ने थाना नेहरू कॉलोनी में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि वह अपनी स्कूटी से आराघर से कारगी चौक की ओर जा रहे थे। धर्मपुर चौक पर एक मारुति फ्रॉनक्स कार चालक ने रेड लाइट जंप कर उनकी स्कूटी के सामने कार खड़ी कर दी। आपत्ति जताने पर कार सवार युवकों ने गाली-गलौज करते हुए उनके साथ मारपीट की और धमकी देकर फरार हो गए। घटना में वादी के चेहरे पर गंभीर चोटें आईं।
मामला दर्ज, आरोपियों की गिरफ्तारी
शिकायत के आधार पर थाना नेहरू कॉलोनी में मुकदमा संख्या 20/26, धारा 115(2)/324(4)/351(3)/352 बीएनएस के तहत दर्ज किया गया। एसएसपी देहरादून के निर्देश पर पुलिस ने त्वरित जांच करते हुए घटना में शामिल तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया तथा फ्रॉनक्स कार को सीज कर दिया।
गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम
शुभम पांडे पुत्र राजेश चंद्र पांडे, निवासी गोबिंदगढ़, थाना कैंट
राहुल पुत्र रामानंद, निवासी गोबिंदगढ़, थाना कैंट
मोहित ठाकुर पुत्र श्रवण ठाकुर, निवासी गोबिंदगढ़, थाना कैंट
पुलिस का संदेश
दून पुलिस ने स्पष्ट किया है कि सार्वजनिक स्थानों पर गुंडई, मारपीट और कानून व्यवस्था भंग करने वालों के खिलाफ सख़्त कार्रवाई जारी रहेगी।