देहरादून: वनंतरा रिजोर्ट की महिला कर्मचारी की मौत के मामले में आरोपियों की जमानत याचिका कोर्ट ने खारिज कर दी है। प्रकरण की सुनवाई अब अपर जिला जज की कोर्ट में होगी। अगली सुनवाई अब 2 फरवरी को होगी। जिला शासकीय अधिवक्ता जितेंद्र सिंह रावत के अनुसार, इस प्रकरण में गिरफ्तार आरोपी पुलकित आर्या, सौरव भास्कर व अंकित की ओर से न्यायिक मजिस्ट्रेट (प्रथम श्रेणी) की कोर्ट में जमानत याचिका दी थी। इस पर सोमवार को सुनवाई के बाद न्यायिक मजिस्ट्रेट (प्रथम श्रेणी) भावना पांडे ने जमानत याचिका खारिज कर दी। अब मामले की सुनवाई अपर जिला जज प्रतिभा तिवारी की अदालत में होगी। वहीं, बचाव पक्ष के अधिवक्ता अमित सजवाण ने बताया कि उनकी ओर से कोर्ट में मामले से जुड़े इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य दिए जाने को लेकर प्रार्थना पत्र दिया गया था, जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया। जल्द ही जमानत के लिए सत्र न्यायाधीश की कोर्ट में याचिका दाखिल की जाएगी।
बता दें कि, इस रिजोर्ट में काम करने वाली पौड़ी जनपद की एक महिला कर्मी की हत्या कर दी गई थी। हत्या के आरोप में रिजोर्ट के मालिक और दो कर्मचारियों को गिरफ्तार किया गया था।