देहरादून : ऋषिकेश के अपर गंगा नगर क्षेत्र से बुधवार को पार्षद गुरविंदर सिंह का मैक्स वाहन चोरी हो गया। उनके ड्राइवर ने अपने घर के पास वाहन पार्क किया था। खोजबीन करने पर वाहन एआरटीओ कार्यालय के पास जंगल में मिली, जिससे चारों टायर गायब मिले। गुरविंदर सिंह के मुताबिक, वाहन से टूलबाक्स भी गयाब था। कोतवाली पुलिस के मुताबिक सीसीटीवी देखने के बाद पता लगा कि 2:22 मिनट पर अपर गंगानगर क्षेत्र से वाहन चोरी हुआ है। आरोपियों को पकड़ने को एसओजी देहात टीम की मदद से पुलिस अन्य सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है।
यह भी देखे – भर्ती प्रक्रिया से इंटरव्यू समाप्त करना धामी सरकार का पारदर्शिता की दिशा में ऐतिहासिक कदम: चौहान