खनन माफियाओं के इशारे पर कांग्रेस कर रही एजेंडे के तहत कार्य
देहरादून। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि अवैध खनन को लेकर कांग्रेस सफेद झूठ बोल रही है और वह खनन माफियाओं के साथ मिलीभगत के चलते उनके इशारे पर एजेंडे के तहत कार्य कर रही है।
चौहान ने यमुना नदी में जेसीबी मशीनों से खनन संबंधी कांग्रेस को बेतुका और आधारहीन बताया। उन्होंने कहा कि उच्च न्यायालय द्वारा वहां मशीनों के प्रयोग पर रोक लगाई गई है जो मामला अभी उच्च न्यायलय में विचाराधीन है। हालांकि पूर्व में यमुना नदी में रिवर ड्रेजिंग अनुज्ञा स्वीकृत की गई है जिसमें पहले मशीनों से कार्य करने की अनुमति प्रदान थी परन्तु फिलहाल उच्च न्यायालय के निर्देश अनुशार प्रशासन ने वहां हैवी मशीनों के प्रयोग पर पूरी तरह रोक लगाई है। जेसीबी का इस्तेमाल तो दूर, उल्टा इसके कालसी तहसील प्रशासन ने उन दो पोकलेंड मशीनों को भी सीज किया है जो नदी तल से बाहर पूर्व से ही निजी भूमि पर खड़ी थी। संभवत अवैध खनन की संभावना को देखते हुए उन मशीनों को सीज किया गया हो । सरकार के निर्देश पर स्थानीय प्रशासन ऐसी सभी संभावनाओं पर कठोर कार्यवाही कर रही है ।
चौहान ने कहा कि विपक्ष की मंशा
निर्माण सामग्री की कीमतों में वृद्धि की है। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी की पारदर्शी नीति के चलते आज खनन राजस्व का प्रमुख स्रोत बन गया है। प्रदेश मे खनन ने राजस्व के नये रिकार्ड बनाये है। आज सही नियोजन और नियमावली से हमारी सरकार केवल प्रदेश के राजस्व में रिकॉर्ड वृद्धि कर रही है और इसका लाभ स्थानीय स्तर पर निजी और सार्वजनिक ढांचागत निर्माण में लगातार मिल रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नहीं चाहती प्रदेश खनन क्षेत्र में राजस्व अर्जित करे और इसका लाभ जनता को हासिल हो। कांग्रेस खनन कारोबारियों के हित मे योजनाएं बनाती रही है।
उन्होंने कहा, यह सब सरकार की पारदर्शी एवं उचित प्रबंधन खनन नीति और अवैध खनन परिवहन पर रोकथाम का ही परिणाम है।