
देहरादून: अडानी ग्रुप को नियम विरुद्ध लोन देने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस ने उत्तराखंड में बैंल और एलआईसी कार्यालयों के बाहर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। देहरादून में स्टेट बैंक मुख्यालय के बाहर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि अदानी ग्रुप को एसबीआई ने नियम विरुद्ध लोन दिया है और एलआईसी ने अपने पैसे इस ग्रुप की कंपनी में लगाए हैं। आरोप लगाया कि यह कार्य प्रधानमंत्री की सलाह पर हुआ है। इससे देश में आर्थिक तंगी आने वाली है।

इस दौरान पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने भी धरने को संबोधित किया। वहीं विकासनगर में भी कांग्रेसियों ने एलआईसी कार्यालय के बाहर जमकर नारेबाजी की और धरने पर बैठ गए। इसी प्रकार चमोली और अन्य जनपदों में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किए।