देहरादून: गंगलवार को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में हुई कैबिनेट की बैठक में छह बिंदुओं पर मुहर लगी है।
कैबिनेट के ये हैं प्रमुख फैसले-
-सचिवालय प्रशासन में हाईकोर्ट गए चार अभ्यर्थियों को राहत।
-औली विकास प्राधिकरण का गठन।
-उधम सिंह नगर में गैस आधरित पावर प्लांट में सीएनजी भी वैट से मुक्त
-बदरीनाथ में विभिन्न कलाकृतियों की स्थापना को वहां कार्यरत संस्था को ही जिम्मा।
-ऊर्जा में पंप स्टोरेज प्लांट नीति को मंजूरी।
-उद्योग विभाग के सेवा क्षेत्र के लिए नीति को मंजूरी।