एसएसपी अजय सिंह के निर्देश पर दून पुलिस का स्वच्छता अभियान

थाना–चौकियों में श्रमदान कर चमकाए परिसर और शस्त्रागार

मोनाल एक्सप्रेस, देहरादून। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह के निर्देशों के क्रम में दून पुलिस द्वारा जनपद भर में स्वच्छता एवं सफाई अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों की सभी थाना व चौकियों में पुलिस कर्मियों ने श्रमदान कर साफ-सफाई की।

हर रविवार एक घंटा श्रमदान अनिवार्य

एसएसपी दून द्वारा पूर्व में जारी निर्देशों के अनुसार प्रत्येक रविवार को सभी थाना व चौकियों में पुलिस राजकीय भवनों की स्वच्छता के लिए एक घंटे का श्रमदान अनिवार्य किया गया है। इसी क्रम में रविवार, 18 जनवरी 2026 को यह अभियान व्यापक स्तर पर संचालित किया गया।

थाना परिसर से लेकर हवालात तक की गई सफाई

अभियान के दौरान पुलिस कर्मियों ने थाना एवं चौकी परिसर, कर्मचारी बैरक, कार्यालय, भोजनालय तथा हवालात की गहन साफ-सफाई की। इसके साथ ही अभिलेखों एवं रजिस्टरों का रख-रखाव सुव्यवस्थित किया गया, जिससे कार्यप्रणाली और अधिक प्रभावी हो सके।

शस्त्रागार के असलहों की भी हुई सफाई

स्वच्छता अभियान के तहत शस्त्रागार में रखे गए असलहों की भी विधिवत साफ-सफाई की गई। पुलिस अधिकारियों ने इसे अनुशासन, सुरक्षा और जिम्मेदारी से जुड़ा अहम कदम बताया।

अचानक निरीक्षण के निर्देश

एसएसपी दून द्वारा सभी पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे समय-समय पर आकस्मिक निरीक्षण कर थाना–चौकियों में साफ-सफाई और अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लें, ताकि स्वच्छता अभियान को निरंतर बनाए रखा जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *