देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बुधवार को अचानक पुलिस मुख्यालय पहुंच गए। यहां उन्होंने विभिन्न कार्यों का निरीक्षण किया और एडीजी स्तर के अधिकारियों से केसों की प्रगति के बारे जानकारी ली।
वहीं, पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि देवभूमि का स्वरूप किसी भी रूप में बिगड़ना नहीं चाहिए, इसके हम प्रतिबद्ध हैं। जनसांख्यिकी बदलाव पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इसको लेकर जल्द सत्यापन अभियान चलाया जाएगा।
पुलिस व गृह मंत्रालय इस पर काम करेगा। कहा कि अवैध शराब तस्करी को लेकर लगातार कार्रवाई की जाएगी। यह कार्रवाई तब तक चलेगी जब तक व्यवस्था पटरी पर नहीं आ जाती। आपराधिक घटनाओं पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इस पर सख्ती की जाएगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलिस के लिए अच्छे आवास बने, प्रशिक्षण बेहतर हो, अधिकारी थानों में जाकर व्यवस्थाओं को देखें। डीजीपी से कहा कि सीमावर्ती क्षेत्रों में गश्त बढाई जाए व यातायात व्यवस्था ठीक की जाए।